गुरुवार, 13 नवंबर 2025

ब्लास्ट हो चुका है #DelhiBlast


ब्लास्ट हो चुका है,

अब यह शहर

हाई अलर्ट पर रहेगा तीन-चार दिनों तक।

सारे तंत्र व्यस्त हो जाएंगे —

आंकड़े छुपाने में,

और अपनी अहमियत दर्शाने में।

प्रेस कॉन्फ़्रेंस में चेहरों पर

गंभीरता की नक़ाबें चढ़ाई जाएंगी,

मलवे के बीच

कैमरों के लिए संवेदनाएँ दिखाई जाएंगी।

फिर सब सामान्य हो जाएगा,

जैसे कुछ हुआ ही न हो —

सिवाय उन घरों के

जहाँ अब भी धुआँ उठ रहा है। 

9 टिप्‍पणियां:

M VERMA ने कहा…
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
हरीश कुमार ने कहा…

बहुत सुंदर

M VERMA ने कहा…

धन्यवाद

सुशील कुमार जोशी ने कहा…

सटीक

M VERMA ने कहा…

जी धन्यवाद

कविता रावत ने कहा…

सच भुक्तभोगी परिवार के अलावा सब सामान्य हो जाता है दो चार दिन में ही,,,,

M VERMA ने कहा…

यही होता है, धन्यवाद

Anita ने कहा…

कटु सत्य

M VERMA ने कहा…

जी धन्यवाद