प्रतिध्वनित होने के लिये जरूरी है
उच्च तीव्रता युक्त ध्वनि का
किसी वस्तु से टकराव;
जरूरी है -
स्रोत ध्वनि और
टकराव बिन्दु के बीच
कोलाहल रहित एक निश्चित दूरी;
ध्वनि ऊर्जा है
जो क्रमश: बटती जाती है,
अवलोकन और सिद्धांत बताते हैं
प्रतिध्वनित ध्वनि की तीव्रता
उत्तरोत्तर घटती जाती है.
.
उस दिन
कोलाहल युक्त इस भवन में
मुझे देख तुम
सकुचाती सी खड़ी थी,
ऐसा प्रतीत हो रहा था
मानो धरती में तुम गड़ी थी,
भीड़ का दामन थाम
मैं तुम्हारे बहुत करीब हो गया था,
इतना कि
एक सहज उत्कंठित स्पर्श का
अनायास प्रादुर्भाव हुआ था,
मेरे कर्ण पटल से टकराये थे
तुम्हारे संकुचित श्वासों संग
लगभग शून्य तीव्रता युक्त
उच्चरित अस्फुट स्वर,
और फिर तमाम सिद्धांतो से परे
ये स्वर प्रतिध्वनित हुए;
प्रतिध्वनित हो रहे हैं
यही नही,
तीव्रता ह्रास की जगह
इनकी तीव्रता बढ़ रही है
कहीं यह अनुनाद तो नहीं है?
43 comments:
यह अनुनाद बहुत गहरा है... सुन्दर कविता...
बेहतरीन, एक नए अंदाज में सुन्दर रचना!
वैज्ञानिक कविता...बेहतर...
वाह! कमाल का लिखा है वर्मा जी... बहुत बढ़िया...
कमाल का चित्रण किया है।
बहुत खूब! विज्ञान और कोमल अहसासों का बहुत सुन्दर भावपूर्ण संयोजन..बहुत सुन्दर
तुम
निर्निमेष ताक रही थीं
फटी पोशाक में से झाँकती हुई
मेरी मांसपेशियों को।
मैंने जल्दी से
पैबंद सी दिया
और तुमने भी
अपने नक़ाब पर दूसरा नया पन्ना
चिपका लिया।
[ऋषभ देव शर्मा की कविता ‘पोथी पढी पढी’ से.... कविताकोष में ‘ताकि सनद रहे’ में उपलब्ध]
gazab ka likha hai....wah.
अनायास प्रादुर्भाव हुआ था,
मेरे कर्ण पटल से टकराये थे
तुम्हारे संकुचित श्वासों संग
लगभग शून्य तीव्रता युक्त
उच्चरित अस्फुट स्वर,
waah kya kahne ,bahut badhiya likha hai
दोनों कविता सुन्दर है ... एक वैज्ञानिक बिम्बो को इस्तमाल करती और एक भावनाओं के स्रोत को ...
बहुत सुन्दर ... अत्यंत रोमांटिक
bahoot khoob
गूँज तो बड़ी घटनाओं की ही होती है।
ध्वनि विज्ञान की दो घटनाओं- प्रतिध्वनि और अनुनाद को आपने कविता में प्रतीक के रूप में सुंदरता से प्रयोग किया है।
कविता के कथ्य और शिल्प में अनूठी नवीनता है।
मन का विज्ञान वैज्ञानिक तथ्यों से परे होता है ...सुन्दर रचना
चर्चा मंच के साप्ताहिक काव्य मंच पर आपकी प्रस्तुति मंगलवार 24 - 05 - 2011
को ली गयी है ..नीचे दिए लिंक पर कृपया अपनी प्रतिक्रिया दे कर अपने सुझावों से अवगत कराएँ ...शुक्रिया ..
साप्ताहिक काव्य मंच --- चर्चामंच
विज्ञानं को कविता में ढाल कर सुन्दरता से मन की बात लिखी है ..!!
तीव्रता हवस की जगह इनकी तीव्रता का बढ़ जाना ...
मानव जीवन , भावनाएं और एहसास कब विज्ञान के नियमों को कहाँ मानते हैं ...
सुन्दर रचना !
kamaal ke bhaw hai... adbhut
बेहतरीन शब्द रचना ।
बहुत सुंदर
बेहद भावपूर्ण, अद्भुत चित्रण ,बधाई
सुन्दर चित्रण किया है।
विवेक जैन vivj2000.blogspot.com
बेहद भावपूर्ण, अद्भुत चित्रण ,बधाई
बेहद भावपूर्ण, अद्भुत चित्रण ,बधाई
वाह....
यह प्रेमानुनाद अक्षुण रहे...
ये अनुनाद नहीं अनंत नाद है...एक बार जो सुन ले...जीवन भर ना भूले...बाई द वे...ये बीमारी एक बार हुई...या बार-बार हो रही है...
विज्ञान के तथ्यों और भावों का अनूठा समन्वयन ....शुभ कामनाएं....
नए अंदाज़ और सुन्दर एहसासों के साथ उम्दा रचना लिखा है आपने! आपकी लेखनी को सलाम!
http://seawave-babli.blogspot.com
कमाल का लिखा है
बेहतरीन रचना...
नयी अनुभूति और प्रस्तुति की कविता !
Beautiful.... !!!
इस अनुनाद की गूँज गूँजती रहती है हमेशा ... लाजवाब रचना ...
बहुत सुन्दर ... अत्यंत रोमांटिक!मेरे ब्लॉग पर जरुर आए ! आपका दिन शुब हो !
Download Free Music + Lyrics - BollyWood Blaast
Shayari Dil Se
विज्ञान के विषयों को कविता की विषय वस्तु बनाना बहुत महत्वपूर्ण कार्य है ।
अनुनाद प्रतिध्वनित करती रचना ..सुन्दर शब्द..सुन्दर भाव .
भीड़ का दामन थाम
मैं तुम्हारे बहुत करीब हो गया था,
इतना कि
एक सहज उत्कंठित स्पर्श का
अनायास प्रादुर्भाव हुआ था.....
:))
बधाई .....
चिंतनपरक कविता.
अगले चौराहे पर
पड़ी हुई एक लाश है
अब वह भागेगा उस ओर
क्योंकि
उसे खुद की तलाश है
जी हाँ !
उसे खुद की तलाश है. ....
वाह! बहुत सुन्दर लेखन...
सादर...
बेहद भावपूर्ण....लाजवाब रचना ...
वह गुम है,
मगर उसे
स्वयं की गुमशुदगी का
एहसास ही नहीं है.
बहुत भावपूर्ण अभिव्यक्ति..
यह कविता भी अच्छी बन पड़ी है.
मित्रों चर्चा मंच के, देखो पन्ने खोल |
आओ धक्का मार के, महंगा है पेट्रोल ||
--
बुधवारीय चर्चा मंच ।
Post a Comment