हर शाम
कंटकाकीर्ण पथों से गुजरते हुए
लहुलुहान हो जाते हैं
अरमानों के पाँव.
हर शाम
संसार के निर्मम थपेड़ों से
टूटे हुए हौसलें ही
होते हैं मेरे साथ.
और फिर विमूढ़ आक्रोश
उपजने लगता है
खुद ही के खिलाफ़.
परंतु व्यथित-थकित मैं
तकता हूँ तुम्हारी आँखों में
खुद में निहित
निर्जीव अभिलाषाएँ
ढह जाती हैं भरभराकर
न जाने कैसे
टूटे हुए हौसले
फिर से अपने पैरों पर
खड़े हो जाते हैं
और आहिस्ता से
मेरा हाथ पकड़ मुझे ले आते हैं
सूरज की प्रथम किरण के साथ ही
उन्हीं पथों पर
जहाँ से गुजरकर मैं
पहुच सकता हूँ
अरमानों के सुखद मंजिल तक --
सन 1984 मे रचित रचना, जिसका प्रसारण आकाशवाणी वाराणसी से हो चुका है.
36 comments:
bahut khoob sir...
http://dilkikalam-dileep.blogspot.com/
बहुत सुन्दर भावनात्मक कविता है ... थके हारे पथिक को नई उमंग, नया हौसला मिल जाये ...
तुम्हारी आँखों की नूर में खुदा मिल जाये ...
बिना निराश हुए ही हार को सह लेना पृथ्वी पर हौसले की सबसे बडी परीक्षा है ।
armaanon ki manzil mili ho jise , shabd uski pitari se kabhi nahi khote......her raaston se gujarte hue use mukaam milte hain
हौसला बढाती रचना
सुन्दरता से कही गयी
उन्हीं पथों पर
जहाँ से गुजरकर मैं
पहुच सकता हूँ
अरमानों के सुखद मंजिल तक --
Yah panktiyan bahut hausla detee hain!
maargdarshak kavita .Badhai!!
'haan,tabhi to jevan chalta hai,
hauslo ke sahare hi to manushya gantavya tak pahunchta hai!'
bahut khub sir!
aadar
#ROHIT
'haan,tabhi to jevan chalta hai,
hauslo ke sahare hi to manushya gantavya tak pahunchta hai!'
bahut khub sir!
aadar
#ROHIT
'haan,tabhi to jevan chalta hai,
hauslo ke sahare hi to manushya gantavya tak pahunchta hai!'
bahut khub sir!
aadar
#ROHIT
....बेहतरीन !!!
हिम्मत दिलाती रचना
लाज़वाब । अति सुन्दर । उम्मीद भरी रचना ।
बहुत भावात्मक और साथ ही सकारात्मक रचना...बहुत अच्छी लगी..
बहुत सुंदर ओर भाव भरी रचना. धन्यवाद
Sir maaf karna par aaj thoda niraash hua main.. aap ki qalam wali baat nahin mili is kavita me..
@दीपक 'मशाल'
मत भूलें कि यह रचना सन 1984 में लिखी गई है.
धन्यवाद
बेहतरीन हिम्मत दिलाती रचना.............
badi acchi hai
kaha se aate hai aise vichar
अपने पर प्रश्न उठाने वालों में ही दूसरों के फ3श्नों का उत्तर देने की क्षमता होती है ।
हर शाम कंटकाकीर्ण पथों से गुजरते हुए लहुलुहान हो जाते हैं अरमानों के पाँव.
सूरज के प्रथम किरण के साथ ही उन्हीं पथों पर जहाँ से गुजरकर मैं पहुच सकता हूँ अरमानों के सुखद मंजिल तक
वाह !!!!!!!!! क्या बात है.....
अच्छे हैं मन के ये उदगार
ह्रदयस्पर्शी रचना है
bahut hi bhaavpoorna aur saamyik rachna.
sundar abhivykti!
बिना यह भूले कि...
यह १९८४ की रचना है...
उस समय जब भारत का एक हिस्सा सुलग रहा था...
शायद यही वाज़िब था...
कि हौसला ना खोया जाए...
ढह जाती हैं भरभराकर
न जाने कैसे
टूटे हुए हौसले
फिर से अपने पैरों पर
खड़े हो जाते हैं
और आहिस्ता से
मेरा हाथ पकड़ मुझे ले आते हैं
वर्मा जी, मैंने सुबह करीब ६ बजे आपकी इस रचना पर टिपण्णी की थी और तब शायद वो इस पोस्ट की भी पहली टिपण्णी रही होगी मगर गायब है ?
गोदियाल सर
सादर
आपका स्नेह मिला कृतार्थ हुआ. आपने बताया कि आपने सुबह टिप्पणी की थी --- उफ यह क्या हो रहा है पहले भी मेरी कुछ टिप्पणियाँ गायब हो चुकी हैं. अभी एक पोस्ट पढ़ रहा था उसमें बताया गया कि पोस्ट अपने आप ब्लाग पर प्रकाशित हो गई. लगता है कुछ गड़बड़ है.
खेद है आपका बेशकीमती टिप्पणी प्राप्त नहीं कर पाया. कोई बात नहीं स्नेह बनाये रखें.
धन्यवाद
M Verma
बहुत भावात्मक रचना...बहुत अच्छी लगी..
मन के भावों की सार्थक अभिव्यक्ति।
हार्दिक् बधाई।
--------
गुफा में रहते हैं आज भी इंसान।
ए0एम0यू0 तक पहुंची ब्लॉगिंग की धमक।
निर्जीव अभिलाषाएँ
ढह जाती हैं भरभराकर
न जाने कैसे
टूटे हुए हौसले
फिर से अपने पैरों पर
खड़े हो जाते हैं
...हौसलों अगर पस्त हों तो फिर एक कदम भी चलना दुर्भर हो जाता है ......
सुन्दर भावपूर्ण मर्मस्पर्शी रचना के लिए आभार ..
कई दिन बाद दुआ सलाम करने आयी हूँ शुभकामनायें रचना तो हमेशा की तरह लाजवाब है।
सूरज के किरण नही सूरज की किरण ..।
बहुत ही सुन्दर और भावपूर्ण रचना! दिल को छू गयी हर एक पंक्तियाँ! लाजवाब!
क्या बात है जी बहुत सुंदर भाव.
धन्यवाद
उर्जा का संचार करती लाजवाब रचना है ... निराशा से आशा तक का खुद ही संचार होता है ...
बहुत दिन बाद आपके ब्लॉग आँगन में आना हुआ ....कई कवितायेँ पढी मन मोहक असरदार समाज को आइना दिखाती हुई ...
लेकिन इस रचना ने खास प्रभावित किया
इनकी शिकस्त तो हो ही नहीं सकती हार की आहट से ये बदल लेंगे पाले
Post a Comment