मंगलवार, 30 दिसंबर 2025

संस्कारों में लिपटी रोटी | Bread Wrapped in Ritual

आदमकद होती जा रही हैं
भूखों की शक्लें
ढक दो रोटियाँ
संस्कारों से।

तारों के सपने दिखाओ,
इन्हें इनके अपने दिखाओ
उलझनें और बड़ी करो,
हिन्दूमुस्लिम में उलझाओ।

इनकी मुट्ठियाँ पकड़कर
थोड़ी कर दो ऊँची,
बना दो इन्हें
तख़्तियाँ और कूची

ये गुमराह हो जाएँगे
कपड़े पहना दो खादी के,
तमगे टाँग दो
सजग राष्ट्रवादी के।

जब ये पूछें
कहाँ हैं रोटियाँ?”
कहना
तुम्हें रोटियों की पड़ी है?
देखते नहीं
देश और तुम्हारा धर्म
ख़तरे में है!

जब सड़कों पर शोर बढ़े
नया कोई उत्सव गढ़ देना,
इतिहास की धूल झाड़कर
गौरवकी बातें जड़ देना।

और जब ये माँगें इंसाफ़’—
तुम इंतकामकी आग लगा देना,
कह देना
तुम सिपाही हो देश के,”
और त्याग का
एक भारी पत्थर
सीने पर रख देना।

6 टिप्‍पणियां:

Razia Kazmi ने कहा…

समसामयिक यथार्थ
बहुत गहरी

M VERMA ने कहा…

धन्यवाद

Aman Peace ने कहा…

Wah!

M VERMA ने कहा…

Thanks 😊

Alaknanda Singh ने कहा…

वाह क्या खूब ल‍िखा....देश और तुम्हारा धर्म
ख़तरे में है!”

जब सड़कों पर शोर बढ़े—
नया कोई उत्सव गढ़ देना,
इतिहास की धूल झाड़कर
‘गौरव’ की बातें जड़ देना।

M VERMA ने कहा…

धन्यवाद