Wednesday, April 6, 2011

चुप्पी के बीच का कुहराम ~~



शहर की इन

ऊँची दीवारों के बीच

खुद का जिस्म उठाये

जब भी मैं आता हूँ

स्वयं को इन्हीं दीवारों का

हिस्सा पाता हूँ

.

धूप सहता हूँ;

पानी सहता हूँ

निस्पन्द; निश्चल रहता हूँ

पहचानने लगा हूँ

चीखों के बीच की चुप्पी

रात के सन्नाटे में पसरी

चुप्पी के बीच का कुहराम

.

जैसे ही पड़ती है

चाँदनी की पहली किरन

महसूस करता हूँ जिस्म पर

छिपकली रेंगने की सिहरन

जमीन से जुड़े होने का एहसास

मुझे हिलने भी नही देती है

देखते ही देखते मकड़ी भी

अपना जाल बुन लेती है

.

बाप के हवस की शिकार

सहमी-सहमी सी

मासूम नूर को;

मैनें देखा है मेरी ओट में

जलते ‘उस’ तन्दूर को

चश्मदीद हूँ मैं

कब्रगाह से उठकर

बाज़ार में आये मुर्दों का;

जिन्दगी तलाशते इंसाँ के

बिकते हुए गुर्दों का.

.

निर्दोषों; अबोधो के

लहू के धब्बे जब

मेरे जिस्म पर उग जाते हैं

न जाने कौन आकर

चन्द उपलब्धियों के इश्तहारों से

इन्हें ढक जाते हैं

.

मैं डरता हूँ खंडहर होने से

इसीलिये खामोश रहकर

बचा लेता हूँ अपना वजूद

खुद के जमीर के खिलाफ

न जाने कितनी बार मैं लड़ा हूँ

तभी तो,

तमाम इन गिरती दीवारों के बीच

आज तक मैं खड़ा हूँ

36 comments:

  1. मैं डरता हूँ खंडहर होने से

    इसीलिये खामोश रहकर

    बचा लेता हूँ अपना वजूद

    खुद के जमीर के खिलाफ

    न जाने कितनी बार मैं लड़ा हूँ

    तभी तो,

    तमाम इन गिरती दीवारों के बीच

    आज तक मैं खड़ा हूँ..

    आज के यथार्थ और अस्तित्ववाद का बहुत सटीक चित्रण...बहुत मर्मस्पर्शी प्रस्तुति..बहुत सुन्दर

    ReplyDelete
  2. खुद के जमीर के खिलाफ

    न जाने कितनी बार मैं लड़ा हूँ

    तभी तो,

    तमाम इन गिरती दीवारों के बीच

    आज तक मैं खड़ा हूँ.
    वर्तमान परिवेश में अस्तित्व को टिकाये रहने के जद्दोजहद की बेहतरीन अभिव्यक्ति.

    ReplyDelete
  3. मैं डरता हूँ खंडहर होने से
    इसीलिये खामोश रहकर
    बचा लेता हूँ अपना वजूद
    खुद के जमीर के खिलाफ
    न जाने कितनी बार मैं लड़ा हूँ

    वर्तमान समय में जीना अर्थात अंतर्द्वंद्व में जीना - यह सशक्त कविता व्यक्ति और समाज के खोखले हो चुके संबंध को उजागर करती है।

    ReplyDelete
  4. आजके समाज में मजबूरी के शाल लपेटे जीवन की सच्चाई को सामने लाने वाली इस बेहतरीन कविता के लिए आपको बधाई !

    ReplyDelete
  5. शहर की खूबसूरती का पोस्टपार्टम कर दिया आपने।
    ...बहुत खूब।

    ReplyDelete
  6. Gazab kee sashakt rachana hai...baar,baar padhee.

    ReplyDelete
  7. जीवन की डरावनी सच्चाइयों को उजागर करती रचना ।
    बेहतरीन प्रस्तुति ।

    ReplyDelete
  8. निर्दोषों; अबोधो के
    लहू के धब्बे जब
    मेरे जिस्म पर उग जाते हैं
    न जाने कौन आकर
    चन्द उपलब्धियों के इश्तहारों से
    इन्हें ढक जाते हैं


    'feel good'के नारे लगाने वाले नेता लोग ही होते हैं ये काम करने वाले, और मासूम जनता भी मान लेती है!
    बहुत ही सशक्त कविता! हमारे देश का कडवा सत्य उजागर करती!

    ReplyDelete
  9. मैं डरता हूँ खंडहर होने से
    इसीलिये खामोश रहकर
    बचा लेता हूँ अपना वजूद
    खुद के जमीर के खिलाफ
    न जाने कितनी बार मैं लड़ा हूँ
    तभी तो,
    तमाम इन गिरती दीवारों के बीच
    आज तक मैं खड़ा हूँ
    आज की सच्चाई को बयां करती हुई रचना ,खुबसूरत अहसासों की बहुत अच्छी अभिव्यक्ति , बधाई

    ReplyDelete
  10. मैं डरता हूँ
    खंडहर होने से
    इसीलिये खामोश रहकर
    बचा लेता हूँ

    अपना वजूद खुद के जमीर के खिलाफ
    न जाने कितनी बार मैं लड़ा हूँ

    पूरी रचना विभत्स रस को दर्शा रही है ...शहर में क्या क्या हो रहा है एक कडुआ सच जो झकझोर कर रख रहा है ...बहुत मार्मिक और संवेदनशील प्रस्तुति

    ReplyDelete
  11. दीवारों ने जाने क्या क्या देखा है? बहुत सुन्दर कविता।

    ReplyDelete
  12. चश्मदीद हूँ मैं

    कब्रगाह से उठकर

    बाज़ार में आये मुर्दों का;

    जिन्दगी तलाशते इंसाँ के

    बिकते हुए गुर्दों का.


    बेहतरीन,खुबसूरत अभिव्यक्ति !

    ReplyDelete
  13. चुप्पी के बीच के कोहराम को बेहद संजीदगी से प्रस्तुत किया है ……………ये किसी तूफ़ान से पहले की शांति जैसा दिख रहा है……………बेहद प्रशंसनीय रचना।

    ReplyDelete
  14. खुद के जमीर के खिलाफ

    न जाने कितनी बार मैं लड़ा हूँ

    तभी तो,

    तमाम इन गिरती दीवारों के बीच

    आज तक मैं खड़ा हूँ.

    बहुत ही गहन भाव लिये ...बेहतरीन प्रस्‍तुति ।

    ReplyDelete
  15. पूरी की पूरी रचना .....लाजवाब

    नंगे यथार्थ का भावपूर्ण चित्रण ....अति सुन्दर

    ReplyDelete
  16. यथार्थ और अस्तित्ववाद के जद्दोजहद का बहुत सटीक चित्रण..

    ReplyDelete
  17. जीवन के कठोर सच को ... दिल के आक्रोश को कलाम की दिशा दे दी है आपने ... बहुत कुछ सोचने को मजबूर करती है रचना ...

    ReplyDelete
  18. samaaj me faily itni kuritiyon aur kadvaahaton ke beech khud ko apne hi kohraam me chuppi saadh kar jeete rahna bahut durruh kaary hai.

    prabhaavshali abhivyakti.

    ReplyDelete
  19. वाह जी,
    इस कविता का तो जवाब नहीं !
    बहुत कुछ सोचने को मजबूर करती है रचना ...

    ReplyDelete
  20. कई दिनों व्यस्त होने के कारण  ब्लॉग पर नहीं आ सका
    बहुत देर से पहुँच पाया ....माफी चाहता हूँ..

    ReplyDelete
  21. खुद के जमीर के खिलाफ
    न जाने कितनी बार मैं लड़ा हूँ
    तभी तो,
    तमाम इन गिरती दीवारों के बीच
    आज तक मैं खड़ा हूँ .....

    वर्तमान का यथार्थ है आपकी कविता में....
    बहुत ही सुंदर कविता और बहुत ही गहरे भाव !
    हार्दिक बधाई।

    ReplyDelete
  22. Bhayavah..vidrup ....aaj ke sach ko chuppi sahkar bari mahini se ujagar kiya hai. behtreen abhivyakti ke liye badhai sweekare. aapki shaili bahut achchhi lagti hai.aabhar

    ReplyDelete
  23. मैं डरता हूँ खंडहर होने से
    इसीलिये खामोश रहकर
    बचा लेता हूँ अपना वजूद
    खुद के जमीर के खिलाफ
    न जाने कितनी बार मैं लड़ा हूँ
    तभी तो,
    तमाम इन गिरती दीवारों के बीच
    आज तक मैं खड़ा हूँ
    ........बेहतरीन अभिव्यक्ति.

    ReplyDelete
  24. आपके ब्लॉग पे आया, दिल को छु देनेवाली शब्दों का इस्तेमाल कियें हैं आप |
    बहुत ही बढ़िया पोस्ट है
    बहुत बहुत धन्यवाद|

    यहाँ भी आयें|
    यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर अवश्य बने .साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ . हमारा पता है ... www.akashsingh307.blogspot.com

    ReplyDelete
  25. मैं डरता हूँ खंडहर होने से
    इसलिए खामोश रहकर बचा लेता हूँ अपना वजूद ..
    यथार्थ और आदर्श स्थितियों का अंतर कसकता है कही भीतर और अंतर्मन की गहराईओं से निकल आती हैं ऐसी कवितायेँ!

    ReplyDelete
  26. मैं डरता हूँ खंडहर होने से

    इसीलिये खामोश रहकर

    बचा लेता हूँ अपना वजूद

    खुद के जमीर के खिलाफ... mrit hoker bhi khokhle wajood ke liye khamosh rahta hun , aatma se pare chalta hun

    ReplyDelete
  27. मैं डरता हूँ खंडहर होने से

    इसीलिये खामोश रहकर

    बचा लेता हूँ अपना वजूद

    खुद के जमीर के खिलाफ

    न जाने कितनी बार मैं लड़ा हूँ

    तभी तो,

    तमाम इन गिरती दीवारों के बीच

    आज तक मैं खड़ा हूँ..bahut sundar bha gayi .

    ReplyDelete
  28. बहुत ही सुंदर कविता और बहुत ही गहरे भाव|

    ReplyDelete
  29. जैसे ही पड़ती है
    चाँदनी की पहली किरन
    महसूस करता हूँ जिस्म पर
    छिपकली रेंगने की सिहरन
    जमीन से जुड़े होने का एहसास
    मुझे हिलने भी नही देती है
    देखते ही देखते मकड़ी भी
    अपना जाल बुन लेती है

    वर्मा जी इस रचना की जितनी भी तारीफ़ करूँ कम है ....
    सच कहूँ मैं आपको याद ही कर रही थी ( देवेन्द्र जी को भी ) कि आज कल दिखाई नहीं दे रहे ...फिर सोचा शिक्षक हैं व्यस्त होंगें .....
    बहुत ही लाजवाब लिखते हैं आप ...
    काव्य शिल्प तो बेजोड़ होता है आपका ...
    उपर्युक्त पंक्तियाँ तो बेहतरीन लगीं ...
    बधाई .....!!

    ( ऊपर की पंक्ति में 'शहर के' की जगह 'शहर की' नहीं होना चाहिए ? देखिएगा !)

    ReplyDelete
  30. यह रचना तो मुझे भी अच्छी लगी...बधाई.

    ReplyDelete
  31. हकीकत कुछ और है, आँकड़े प्रायोजित हैं

    नए सिरे से फिर तुम गुणा-भाग कर देखना

    ब्लॉग बहुत शानदार है. बधाई वर्मा जी


    दुनाली पर देखें
    चलने की ख्वाहिश...

    ReplyDelete
  32. कल 10/04/2012 को आपकी यह पोस्ट नयी पुरानी हलचल (विभा रानी श्रीवास्तव जी की प्रस्तुति में) पर लिंक की जा रही हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .
    धन्यवाद!

    ReplyDelete
  33. खुद के जमीर के खिलाफ

    न जाने कितनी बार मैं लड़ा हूँ

    तभी तो,

    तमाम इन गिरती दीवारों के बीच

    आज तक मैं खड़ा हूँ
    ...वाह ....बार बार टूटने ..और फिर संभल जाने के अहसास को जीती कविता ...बहुत सुन्दर !

    ReplyDelete
  34. खुद के जमीर के खिलाफ
    जाने कितनी बार मैं लड़ा हूँ
    तभी तो,
    तमाम इन गिरती दीवारों के बीच
    आज तक मैं खड़ा हूँ ..........verma ji aapka chintan or vichar andar tak hila jata hai
    exceelent creation ....yakinan kabil-e-daad

    ReplyDelete