Thursday, March 18, 2010

ना --- री

जब भी उसने

हक की बात की

जमाने ने कहा

ना री !

अंततोगत्वा

नाम पड़ गया उसका

नारी

****

निगाहों में

क्यों न उभरे निशान

सवालिया

देखते नहीं देकर ‘एक’

उन्होंने तो

सवा लिया

****

सुनते थे कि

प्यार से लबरेज होकर

मुस्कराती हैं

हसीना

लाख जतन किया पर

वो तो

हंसी ना

39 comments:

  1. वाह क्या ख्याल है....अंतिम पंक्तियाँ कमाल कर गईं हैं

    ReplyDelete
  2. ....अदभुत,लाजवाब,बेमिसाल अभिव्यक्ति,बहुत बहुत बधाई !!!!

    ReplyDelete
  3. वाह शब्द से खेलना कोई आप से सीखे...बेहतरीन भावपिरोया आपने अपनी इन क्षणिकाओं से.....लाज़वाब पंक्तियाँ..धन्यवाद वर्मा जी...

    ReplyDelete
  4. कविता का भाव बहुत सुन्दर हैं . बढ़िया प्रस्तुति .... आभार.

    ReplyDelete
  5. यमक अलंकार की अनुपम छटा बिखेर दी आपने तो.
    बहुत सुन्दर रचनाएँ

    ReplyDelete
  6. ना री और हंसी ना ..दोनों शब्दों ने गज़ब का कमाल किया है.....सुन्दर रचनाएँ....

    ReplyDelete
  7. अद्भुत मुग्ध करने वाली, विस्मयकारी।

    ReplyDelete
  8. मन मोह लिया इन रचनाओ ने

    ReplyDelete
  9. अरे वाह. क्या शब्दों की हेराफेरी की है.

    ReplyDelete
  10. Teeno rachnaon ki aakhari panktine nishabd kar diya..kamal hai!

    ReplyDelete
  11. सभी काव्यों में अद्भुत प्रयोग किये हैं जी.......

    ख़ासकर नारी और हँसी ना तो गज़ब हैं

    लगे रहो दादा !

    ReplyDelete
  12. वाह जी वाह कमाल कर दिया आप ने तो बहुत सुंदर भाव लिये है आप की यह कविता

    ReplyDelete
  13. बहुत शानदार प्रयोग!! आनन्द आया.

    ReplyDelete
  14. wah. shabdon ki kalakari , behatareen.

    ReplyDelete
  15. हमेशा की तरह लीक से हट्कर शानदार भाव लिये उम्दा प्रस्तुति।

    ReplyDelete
  16. जब भी उसने

    हक की बात की

    जमाने ने कहा

    ना री !

    सुन्दर रचनाएँ..........

    ReplyDelete
  17. Bahut acghi soch lagi bahut2 badhai..

    ReplyDelete
  18. ना, री!
    सच में, जब बच्चे से नाम पूछा गया तो बोला - जॉनी डोण्ट!
    जॉनी, ये न करो, जॉनी, वो न करो!

    ReplyDelete
  19. बहुत बढ़िया!
    आप ना+री कह सकते है
    मगर
    हम तो
    ना+अरि = नारि ही कहेंगे!

    ReplyDelete
  20. कमाल के शब्द प्रयोग हैं....बिलकुल नायाब :)

    ReplyDelete
  21. कमाल का शब्दांकन,अच्छा भाव, मज़ा आया पढकर!

    ReplyDelete
  22. आपके ब्लॉग पर पहली बार आया
    अच्छा लगा कि आप जैसे शब्द शिल्पी ब्लॉग जगत को आबाद कर रहे हैं ... आप का ब्लॉग बुकमार्क आकर लिया है सदा पढता रहूँगा ... टिप्पणी भले न कर पाऊं ... क्योंकि मै गूगल रीडर का इस्तेमाल करता हूँ पढ़ने के लिए ... माफी चाहूँगा
    सभी रचनाये स्तरीय और सुंदर

    ReplyDelete
  23. नए अंदाज़ के साथ एक बेहतरीन रचना! बेहद ख़ूबसूरत भाव लिए लाजवाब रचना! बढ़िया लगा!

    ReplyDelete
  24. शब्दों का सुन्दर प्रयोग ।

    ReplyDelete
  25. bahut hi sundar abhivyakti sari ki sari ek se badh kar ek.
    poonam

    ReplyDelete
  26. नारी सवालिया और हसीना .. सन्धि न होने के बावज़ूद कवि का जबरदस्त सन्धि विग्रह ।

    ReplyDelete
  27. सुंदर संधि विग्रह ,शानदार प्रस्तुति

    ReplyDelete
  28. वाह ..
    वर्मा जी,
    मैं ना री..भी नहीं समझ पाई थी अब तक
    और हंसी ना....बनी घूमती रही...
    बहुत ही सुन्दर प्रयोग शब्दों का....
    यह बहुत ही गहन विषय-वस्तु है और आपने जो कहा है उसपर यकीन करने को दिल कर गया है..
    समस्त नारियों की ओर से आपके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करती हूँ
    चलते चलते एक हास्य के पुट की धृष्टता कर रही हूँ....(हंस बंद ..से कहीं हसबैंड तो नहीं बना है )
    यह हास्य है अन्यथा मत लीजियेगा ....
    आपका आभार...

    ReplyDelete
  29. जब भी उसने

    हक की बात की

    जमाने ने कहा

    ना री !

    अंततोगत्वा

    नाम पड़ गया उसका

    नारी

    वाह बहुत सुन्दर.

    ReplyDelete
  30. जब भी उसने

    हक की बात की

    जमाने ने कहा

    ना री !

    शुरुआत में ही आपने सारांश दे दिया. बहुत खूब.

    ReplyDelete
  31. ये आपकी छोटी-छोटी नोंचियाँ बड़ी असरकारी होती हैं

    ReplyDelete
  32. गज़ब की जादूगरी शब्दों से !!!!!!!!!!!!!वाह.. वाह... वाह अब और क्या कहूँ. तस्वीर ने तो कमाल की छटा बिखेरी है नायब

    ReplyDelete
  33. वाह .. शब्दों की उलट फेर की श्रंखला लाजवाब है वर्मा जी ....
    ना री और हसी ना .... क्या ग़ज़ब का ख्याल है ...

    ReplyDelete