रविवार, 3 जून 2012

तुम पहाड़ पर चढ़ो ….



तुम पहाड़ पर चढ़ो
हम तुम्हारी सफलता के लिए
दुआएं करेंगे;
तुम जमीन खोदकर
पाताल में उतर जाओ,
जब तक तुम
बाहर नहीं आ जाते
हम तुम्हारे लिए
फिक्रमंद रहेंगे.
हम लड़ रहे हैं;
लड़ते रहेंगे तुम्हारे लिए.
तुम चिलचिलाती धूप में
रेतीली जमीन पार कर
उस पार जब पहुंचोगे,
हवाई मार्ग से पहुंचकर
हम तुम्हे वहीं मिलेंगे,
भरे मंच पर
तुम्हारा सम्मान करेंगे;
तुम्हारे अथक श्रम की
भूरि-भूरि सराहना और
तुम्हारी जीजिविषा का
गुणगान करेंगे.
तुम निश्चिन्त रहो,
हमने तो
तुम्हारे जीवन के एवज में
मुआवजे भी तजबीज रखें हैं,
हमारे लिए तुम्हारा जीवन
बेशकीमती है,
तुम बेख़ौफ़ होकर
पहाड़ पर चढ़ो
हम तुम्हारी सफलता के लिए
दुआएं करेंगे

42 टिप्‍पणियां:

  1. महीन कटाक्ष।
    आनंद आ गया पढ़कर।
    हमारी बधाई स्वीकार करें सर जी।

    जवाब देंहटाएं
  2. चुभेगा ज़रूर...................

    बहुत बढ़िया .

    सादर.

    जवाब देंहटाएं
  3. वाह,क्या खूब चढ़ाया है इमली के झाड़ पर !

    जवाब देंहटाएं
  4. सुन्दर कटाक्ष है,हर किसी के जीवन में कुछ ऐसे लोग अवश्य ही मिलते होंगे जो आपको पहाड पर चढाते होंगे और अपना ऊल्लू सीधा करते होंगे
    सुन्दर कविता है .......

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत सुंदर । मेरे नए पोस्ट पर आप सादर आमंत्रित हैं । धन्यवाद ।

    जवाब देंहटाएं
  6. तुम बेख़ौफ़ होकर
    पहाड़ पर चढ़ो
    हम तुम्हारी सफलता के लिए
    दुआएं करेंगे... हमारे पास यह तो है ही

    जवाब देंहटाएं
  7. सारा देश बस दुआघर बन गया है, सब बस कुछ हो जाने की दुआ कर रहे हैं।

    जवाब देंहटाएं
  8. पर हम कुछ नहीं करेंगे . सिवाय दुआ करने के ... तीखा कटाक्ष

    जवाब देंहटाएं
  9. आपकी इस उत्कृष्ठ प्रविष्टि की चर्चा कल मंगल वार 5/6/12 को राजेश कुमारी द्वारा चर्चा मंच पर की जायेगी |

    जवाब देंहटाएं
  10. मीठास के साथ किया गया गहरा कटाक्ष!

    जवाब देंहटाएं
  11. गहन भाव संयोजित किये हैं आपने ... आभार ।

    जवाब देंहटाएं
  12. वाह... उम्दा, बेहतरीन अभिव्यक्ति...बहुत बहुत बधाई...

    जवाब देंहटाएं
  13. आम आदमी और कर भी क्या सकता है ... बस कर ही सकता है .. बाकी सब काम तो वो (देश के कर्णधार) कर ही लेंगे ...
    गहरा कटाक्ष है इस रचना में ...

    जवाब देंहटाएं
  14. सुन्दर अभिव्यक्ति,भावपूर्ण

    करारा.

    जवाब देंहटाएं
  15. हाय ! सफलता की यही कहानी...चुभोती हुई..

    जवाब देंहटाएं
  16. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  17. तुम पहाड़ पर चढ़ो....तीक्ष्ण व्यंग्य

    जवाब देंहटाएं
  18. बहुत सार्थक और सटीक कटाक्ष...बहुत सुन्दर

    जवाब देंहटाएं
  19. तुम चिलचिलाती धूप में
    रेतीली जमीन पार कर
    उस पार जब पहुंचोगे,
    हवाई मार्ग से पहुंचकर
    हम तुम्हे वहीं मिलेंगे, ....

    जबरदस्त प्रहार..... अत्यंत प्रभावशाली रचना...
    सादर.

    जवाब देंहटाएं
  20. बेहद तीखा कटाक्ष
    बहुत ही बेहतरीन और सार्थक रचना...

    जवाब देंहटाएं
  21. अत्यधिक सुन्दर कटाक्ष
    (अरुन =arunsblog.in)

    जवाब देंहटाएं
  22. हम तो बस इतना ही कर सकते हैं ।

    जवाब देंहटाएं
  23. हम तुम्हारी सफलता के लिए

    दुआएं करेंगे
    बहुत ही सुन्दर रचना

    जवाब देंहटाएं
  24. तुम पहाड़ पर चढ़ो
    हम तुम्हारी सफलता के लिए
    दुआएं करेंगे......saral.....sunder shabd.

    जवाब देंहटाएं
  25. saral bhaw तुम पहाड़ पर चढ़ो
    हम तुम्हारी सफलता के लिए
    दुआएं करेंगे;.....

    जवाब देंहटाएं
  26. तुम बेख़ौफ़ होकर
    पहाड़ पर चढ़ो
    हम तुम्हारी सफलता के लिए
    दुआएं करेंगे.

    नए अंदाज़ की कविता.
    आभार.

    जवाब देंहटाएं
  27. हमारे लिए तुम्हारा जीवन

    बेशकीमती है,

    तुम बेख़ौफ़ होकर

    पहाड़ पर चढ़ो

    हम तुम्हारी सफलता के लिए

    दुआएं करेंगे
    बहुत सटीक और सीधी बात की तरह है भाई साहब .नेताओं पर तंत्र लोक के रहनुमाओं पर .

    जवाब देंहटाएं
  28. वाह बहुत खूब ....गहरा कटाक्ष

    किसी भी वक्त ...किसी की भी दुआ काम कर जाती हैं

    जवाब देंहटाएं
  29. this is a very beautiful n deep post...
    sarcasm at its best !!!

    जवाब देंहटाएं
  30. बहुत बेहतरीन व प्रभावपूर्ण रचना....
    मेरे ब्लॉग पर आपका हार्दिक स्वागत है।

    जवाब देंहटाएं
  31. Great post. Check my website on hindi stories at http://afsaana.in/ . Thanks!

    जवाब देंहटाएं
  32. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं