शुक्रवार, 4 नवंबर 2011

साजिशों से बनी दीवारें ...


कभी सर्द हवाओं;
तो कभी
गर्म थपेड़ों के बहाने
उसके इर्द-गिर्द
खड़ी कर दी गई
बिना छत की दीवारें ।
वह विभेद करता रहा,
उन दीवारों से कान सटाकर
अट्टहास और चीत्कार में ।
अक्सर रात में
उसे दिखाये गये
चमकदार तारें;
आक्सीजन के नाम पर
उसे दिया गया निरंतर
आश्वासनों का अफीम ।
वह खुद ही में खोया,
कभी खुद ही को ढोया
और फिर
फूट-फूट कर रोया ।
.
मुझे पता है अब वह
खुद को भरमायेगा;
दीवारों से सर टकरायेगा
और फिर अंततोगत्वा
वहीं मर जायेगा ।
शायद वह जानता ही नहीं
साजिशों से बनी दीवारें
टूटा नहीं करती हैं ।

25 टिप्‍पणियां:

  1. न जाने ऐसी कितनी ही दीवारें खड़ी कर ली हैं हमने अपने चारों ओर।

    जवाब देंहटाएं
  2. जाने कितने दर्द बयाँ कर रही है यह गूढ़ रचना ।
    महंगाई और भ्रष्टाचार रुपी साजिशों की दीवारों में घिरा इंसान आज यूँ ही तड़प तड़प कर मर रहा है ।

    जवाब देंहटाएं
  3. और फिर अंततोगत्वा

    वहीं मर जायेगा ।

    शायद वह जानता ही नहीं

    साजिशों से बनी दीवारें

    टूटा नहीं करती हैं ।
    Uff!

    जवाब देंहटाएं
  4. •आपकी किसी पोस्ट की हलचल है ...कल शनिवार (५-११-११)को नयी-पुरानी हलचल पर ......कृपया पधारें और अपने अमूल्य विचार ज़रूर दें .....!!!धन्यवाद.

    जवाब देंहटाएं
  5. बिना छत की दीवारें और साजीशों का भंवर... अंततोगत्वा मिटा ही तो देता है!
    गहन रचना!

    जवाब देंहटाएं
  6. गहन भावों की अभिव्यक्ति दीवारों के माध्यम से बहुत कुछ कह दिया आपने ...

    जवाब देंहटाएं
  7. साजिशों से बनी दीवारें टूटा नहीं करती ...
    बेहतरीन !

    जवाब देंहटाएं
  8. साजिशों से बनी दीवारें टूटती नहीं
    तोड़ देती हैं ....

    जवाब देंहटाएं
  9. शायद वह जानता ही नहीं

    साजिशों से बनी दीवारें

    टूटा नहीं करती हैं ।
    Ekdam sachch, shaandaar rachnaa.

    जवाब देंहटाएं
  10. भावमय करती प्रस्‍तुति ।

    जवाब देंहटाएं
  11. साजिशे है हर तरफ़
    है मगर अचरज फिर भी
    घर बसे हैं, घर बचे हैं
    --ऋषभ देव शर्मा [‘ताकि सनद रहे’ पुस्तक से]

    जवाब देंहटाएं
  12. वे लौह दीवारें होती हैं शायद !

    जवाब देंहटाएं
  13. मुझे पता है अब वह
    खुद को भरमायेगा;
    दीवारों से सर टकरायेगा
    और फिर अंततोगत्वा
    वहीं मर जायेगा ।

    बहुत गंभीर और विचारणीय प्रस्तुति. मन बहुत भावुक हो गया इस रचना से.

    जवाब देंहटाएं
  14. और साजिशें आपके नाम को बट्टा लगाने के लिए इतिहास मे दर्ज हो जाती हैं.. साजिशें मरा नहीं करतीं...

    जवाब देंहटाएं
  15. शायद वह जानता ही नहीं
    साजिशों से बनी दीवारें
    टूटा नहीं करती हैं।
    ...वाह! ये पंक्तियाँ बड़ी दमदार हैं। सशक्त कविता।

    जवाब देंहटाएं
  16. गहरे भाव और अभिव्यक्ति के साथ लाजवाब रचना लिखा है आपने! बधाई!

    जवाब देंहटाएं
  17. सही कहा आपने ....
    शुभकामनायें ! !

    जवाब देंहटाएं
  18. शायद वह जानता ही नहीं
    साजिशों से बनी दीवारें
    टूटा नहीं करती हैं ।
    ....gahra arthbodh karati saarthak rachna...

    जवाब देंहटाएं